Hydrocele Treatment In Homeopathy In Hindi
(1) खासकर बच्चों के ( जन्मजात भी ) हाइड्रोसील का रोग, धीरे-धीरे रोग वृद्धि : पल्सेटिला 30 या 200
(2) खासकर बाएं हाइड्रोसील का रोग, जन्मजात, आंधी-तूफान में रोग वृद्धि : रोडोडेन्ड्रन 30 या 200
(3) जब हाइड्रोसील बढ़ता ही जाये। डंक मारने जैसा दर्द हो : एपिस मेल 30 या 200
(4) फोड़े-फुंसी के दब ने के बाद रोग : एब्रोटेनम 6 या 30
(5) फोड़े-फुंसी दबा देने के कारण, खासकर ठंडी प्रकृति के रोगियों में : कैल्केरिया कार्ब 200 या 1M
(6) जब हाइड्रोसील का रोग ज्यादा भार उठाने से हुआ हो : रस टॉक्स 30 या 200
(7) जब त्वचा पर दाने ( फोड़े-फुंसी ) दब जाने के कारण रोग हुआ हो : हैलेबोरस 30 या 200
(8) चोट, रगड़ आदि के कारण रोग हो : आर्निका 30 या 200
(9) लड़कपन के दौरान। रोगी ठंडी प्रकृति का हो : साइलीशिया 200
(10) छोटे बच्चों में। कब्ज भी रहता हो : ग्रैफाइटिस 30 या 200