Ammonium Iodatum Benefits In Hindi
इस औषधि का प्रयोग तब किया जाता है जब श्वासनिकाशोथ (bronchitis) तथा स्वरयंत्रशोथ (laryngitis) प्रतिश्यायी फुफ्फुसपाक (catarrhal pneumonia) फुफ्फुशोथ (oedema of Lungs) में आयोडिन के प्रयोग से रोगों को आंशिक लाभ ही हो पाता है।
सिर दर्द – सिर में हल्का-हल्का दर्द होता है, विशेष रूप से युवकों का चेहरा मूर्खों जैसा हो जाता है तथा भारी हो जाता है। सिर में चक्कर आते हैं। मिनियर रोग (Meniere’s disease) जिसमें कान की खराबी के कारण सिर चकराने लगता है।
सम्बन्ध (Relations) – अमोनियम टार्टेरिकम से इस औषधि का तुलना किया जा सकता है।
मात्रा – दूसरी और तीसरी शक्ति।