[ Alkaloid from Opium ] – सारा शरीर काँपता है, हाथ व निम्नांग की पेशियाँ अनजानें में फड़कती है। खुजली के साथ गरमी का अहसास, सुन्नपन और काँटा गड़ने जैसी अनुभूति होती है। आँख की पलकें फड़कना, पाकस्थली के ऊपरी भाग में आक्षेपिक दर्द, डकारें, बहुत प्यास के साथ कड़वे पदार्थ खाने की इच्छा। सिर के पिछले भाग और गर्दन में दर्द, स्नायुशूल के बाद चेहरे और खोपड़ी की चमड़ी में दुखन। बार-बार रात को उत्तेजित खांसी, विपुल मात्रा में पीब जैसा बलगम। क्षय रोगियों को रात के समय होने वाली खाँसी इत्यादि इस औषधि के लक्षण है। इसमें कोडीनम दवा से लाभ मिलता है
सम्बन्ध – ओपियम, एगारि, हायोसाय, अमोनि-ब्रोमे।
मात्रा – 3 शक्ति वाली एक ग्रेन की चौथाई मात्रा।