इस पोस्ट में हम जानेंगे की मर्दों के गोरेपन की होम्योपैथिक क्रीम कौन सी है और इसका किस तरह से इस्तेमाल करके लड़के अपने स्किन को फेयर कर सकते हैं।
जब हम घर से बाहर निकलते हैं तो कुछ न कुछ क्रीम लगा कर निकलते हैं ताकि हमारा चेहरा फेयर दिखे, आजकल लड़कों की क्रीम भी आने लगी है नहीं तो पहले सिर्फ common ही आया करती थी जिसे लड़के और लड़कियाँ दोनों इस्तेमाल करते थे। यहाँ सिर्फ लड़कों को फेयर करने वाली होम्योपैथिक क्रीम बताई जाएगी जोकि बहुत ही उपयोगी है और इसके रिजल्ट बहुत ही अच्छे हैं।
Sunny Herbals Fairness Cream For Men – इस क्रीम में एलोवेरा, chamomilla, witch hazel cream, vitamin e और vitamin c मिली हुई है जो की स्किन के लिए बहुत ही इफेक्टिव है। इसके कुछ components के बारे में चर्चा करते हैं। इसमें डाली गई है पानी, glycerin जो की स्किन को मुलायम बनाता है, एलोवेरा जो की डेड स्किन को निकालने के काम आती है, witch hazel cream जोकि hamamelis, calendula और berberis aquifolium से बनती है जो ओपन पोर्स को ख़त्म करती है और चेहरे को ग्लो करती है। Chamomilla फेस के स्किन में से रूखेपन और ऑयली फेस दोनों को अच्छा करती है।
इसे लगाने से पहले आप अपना चेहरा अच्छे से धो लें, फिर क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाएं, आप गले तक भी इस क्रीम को लगा सकते हैं। एक मिनट तक आराम से इस क्रीम को चेहरे पे मालिश करें ताकि ये पूरी तरह चेहरे में मिक्स हो जाये। इसे लगाने के बाद आप बाहर जा सकते हैं ये आपके चेहरे पे ग्लो लाता है, इसकी खास बात ये है कि ये चेहरे पे चमकीलापन नहीं लाता जिससे पता नहीं लगता की आपने चेहरे पे कुछ लगाया है ये सिर्फ फ्रेशनेस और ग्लो ही लाती है। बहुत ऐसी क्रीम होते हैं जिनको लगाने से ऐसा लगता है जैसे कुछ ऊपर से लगाया गया है परन्तु ये क्रीम एक दम नेचुरल रूप से ग्लो प्रदान करता है। ये क्रीम लड़कों को एक हैंडसम लुक देता है। इसलिए ये लड़कों के लिए बहुत ही इफेक्टिव क्रीम है।
आजकल इस क्रीम की मांग बहुत है क्योंकि इसके रिजल्ट काफी अच्छे हैं। इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरा गोरा हो जाता है। ये क्रीम 100 ग्राम की आती है जिसका मूल्य 140 रूपए है। इसे आप अच्छे होम्योपैथिक स्टोर से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। लड़के जो गोरा और हैंडसम लुक चाहते हैं उनके लिए ये बहुत ही उपयोगी क्रीम है। मैं सभी को इस क्रीम की सिफारिश जरूर करता हूँ क्योंकि वाकई में इसके अच्छे रिजल्ट मिलते हैं।