जुआ खेलने की आदत बहुत बुरी होती है क्योंकि इसके कारण किसी
भी व्यक्ति का सामाजिक और आर्थिक पतन हो जाता है । अगर इस आदत को शीघ्र ही न छोड़ दिया गया तो भविष्य में पछताने के सिवा कुछ नहीं बचता है। अतः इससे दूर ही रहना चाहिये। यहाँ इसका उपचार प्रस्तुत है।
सल्फर 200- जुआ खेलने के आदी व्यक्ति को इस दवा की एक मात्रा सुबह खाली पेट देनी चाहिये। इस प्रकार इस दवा को दो-दो दिन के अन्तर से लगातार देना चाहिये । जब इस दवा से कुछ फायदा मालूम होने लगे। तब दवा को सप्ताह में केवल एक बार कर दें ।
झूठ बोलने की आदत (To Lie)
व्यक्ति पर समाज में कोई भी विश्वास नहीं करता और धीरे-धीरे वह लोगों की दृष्टि में हेय हो जाता है । अतः इस आदत से बचना चाहिये । यहाँ इसका उपचार प्रस्तुत है।
ओपियम 200- बहुत से व्यक्ति तो जान-बूझकर बार-बार झूठ बोलते हैं जबकि कुछ व्यक्ति न चाहते हुये भी आदतन झूठ बोलते हैं- ऐसे व्यक्तियों को इस दवा की एक मात्रा प्रति सप्ताह के हिसाब से कुछ सप्ताह तक लगातार देनी चाहिये । अगर झूठ बोलने वाला व्यक्ति दिमागी रूप से कमजोर भी हो तो उसे काली फॉस 12x की चार – चार गोलियाँ प्रतिदिन तीन बार भी दें ।