आज के फैशनपरस्त जीवन में युवा पीढ़ी अपने शरीर के रख-रखाव के प्रति काफी सचेत हैं । युवतियों के साथ-साथ युवकों में भी सुन्दर दिखने की लालसा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । विभिन्न प्रकार के सौन्दर्यभी हमें सुनने को मिल रहे हैं ।
होमियोपैथी की सहायता से भी सुन्दर बना जा सकता है । सुन्दरता में होमियोपैथिक औषधियों की मदद से आसानी से दूर किया जा सकता है, इनका क्रमबद्ध वर्णन अग्नलिखित हैं ।
लम्बाई न बढ़ना, बौनापन
प्रत्येक व्यक्ति अच्छी लम्बाई प्राप्त करना चाहता है क्योंकि लम्बाई कम होने से व्यक्तित्व अधूरा रहता है । यदि किसी बालक-बालिका की लम्बाई 14-15 वर्ष की आयु तक न बढ़े तो उसकी चिकित्सा करानी चाहिये क्योंकि आयु अधिक हो जाने पर लम्बाई बढ़ना मुश्किल है ।
बैराइटा फॉस 200- बौनेपन की समस्त अवस्थाओं में इससे अत्यधिक लाभ प्राप्त होता है ।
बैराइटा कार्ब 200- उक्त दवा से लाभ न होने पर यह दवा देनी चाहिये।
अपने शरीर के खूबसूरती का रखें ख्याल, जानिए कैसे खूबसूरती को बढ़ाएं – कुछ टिप्स के लिए पढ़ें Beauty Tips In Hindi