दाँतों पर मैल जमना- ऐलान्थस ग्लैण्डुलोसा 6- इस दवा के सेवन से दाँतों पर जमे मैल से छुट्टी मिल जाती है और वे साफ नजर आने लगते । हैं । व्यक्ति को प्रतिदिन मंजन भी करना चाहिये ।
दाँतों का कमजोर होना- ऑरम मेट 200- यदि किसी व्यक्ति के दाँत या मसूढ़े कमजोर होने के कारण उस व्यक्ति के दाँत हिलते हों तो उसे यह दवा आवश्यकतानुसार देनी चाहिये- अधिक मात्रायें न दें । साथ ही, कल्केरिया फॉस 6x तथा कल्केरिया फ्लोर 6x- इन दोनों दवाओं को मिलाकर प्रतिदिन तीन बार दें । इन दवाओं से दाँत मजबूत हो जायेंगे ।
नाख़ून मोटे होना
ग्रेफाइटिस 1M- यदि किसी व्यक्ति के हाथ-पाँव के नाखून मोटे तथा बेढंगे हों और उसकी त्वचा जगह-जगह से चटक जाती हो तो ऐसे व्यक्तियों को इस दवा की एक मात्रा प्रत्येक 15 दिनों के अन्तर से देनी चाहिये ।
अपने शरीर के खूबसूरती का रखें ख्याल, जानिए कैसे खूबसूरती को बढ़ाएं – कुछ टिप्स के लिए पढ़ें Beauty Tips In Hindi