[ सियानाइड ऑफ़ पोटास ] – जीभ का घाव और कैंसर, जिसके किनारे खूब कड़े रहते हैं। मुँह का स्नायुशूल – जबरदस्त दर्द। सामने की कनपटी, आँख और मसूढ़े की हड्डी में तेज दर्द, दर्द का वेग निर्दिष्ट समय पर होता है, इसका दर्द इतना तकलीफ दे होता है कि रोगी चिल्ला-चिल्ला कर रोता है और कभी-कभी बेहोश हो जाता है। एक तरह की खाँसी जिसमे रोगी सो नहीं सकता, उसमें – इससे फायदा होता है। किसी-किसी का कहना है कि यह पानी में गलाकर चारों ओर छिड़क देने से चेचक कम फैलती है।
कैलि फेरोसियानेटम – यह ‘सिपिया‘ की तरह जरायु का नीचे की ओर खिंचाव, जरायु में दर्द – छूने से बढ़ना, पीला या सफेद गाढ़ा प्रदर और हृत्पिण्ड में तेज दर्द – इन कई बीमारियों में उपयोग होती है।
वृद्धि – शाम को चार बजे से सवेरे 4 बजे तक।
क्रम – 3 शक्ति।