यह शराबियों की दवा है। इससे भूख व पाचनशक्ति की वृद्धि होती है और शराब पीने की चाह दूर होती है। दमा, शीघ्र थक जाना और शारीरिक परिश्रम करने की शक्ति बढ़ती है। यह दवा दिल की धकड़न को ठीक करती है और पेशाब लाती है। स्नायु की कमजोरी को भी यह अच्छा करती है।
Sterculia दवा शराबियों की शराब पीने की आदत को छुड़ाने की बहुत अच्छी दवा मानी जाती है। शराब ज्यादा पीने के कारण भूख में आए कमी को ठीक करती है, दमा रोग को अच्छा करती है और शरीर को ताकत प्रदान करती है।
सम्बन्ध – इसकी तुलना कोका दवा से की जाती है।
मात्रा – उपर्युक्त लक्षण मिलने पर इस Sterculia Q की 10 बून्द को आधे कप पानी में डालकर दिन में 3 बार सेवन कराने से समस्या ठीक हो जाती है।