अमोनियम ब्रोमेटम के उपयोग और लाभ
सिर वक्ष, टांगो में सिकुड़न के साथ दर्द होता है। हाथ की उंगलियों के नाखुनों के नीचे क्षोभ (irritation) का अहसास होता है, जो दांतों से दबाने से कम होती है। स्वरयंत्र तथा ग्रासनली के पुराने प्रतिश्याय (Catarrh) स्नायविक सिर दर्द और मोटापे में प्रयोग की जाने वाली औषधि है।
आँख – आंखों में सूजन तथा पलकों के किनारे लाल हो जाते हैं, रोगी के आंख की पुतली बड़ी प्रतीत होती है, आंखों के पास दर्द होता है, जो सिर दर्द का रूप ले लेता है। आंखों की मीमोबी ग्रन्थियां भी प्राय: सूज जाती है।
सिर – प्रमस्तिष्क रक्तसंकुलन (cerebral congestion) कानों के ऊपर जैसे किसी ने पट्टी बांध कर रखी हो, ऐसा अहसास होता है। रोगी को छींके आती हैं और नाक से गाढ़ा स्राव बहता हैं।
कंठ – गले के अन्दर गुदगुदाहट होती है, रात के समय सूखी खांसी उठती है। मुंह के अन्दर डंक मारने जैसा दर्द होता है, गलतोरणिका (fauces) में जलन, सफेद, तथा लसलसा बलगम आता है। वक्ताओं की आवाज बैठ जाती है।
श्वास संस्थान – खाँसी रुक-रुक कर होती है, खांसते समय दम घुटने लगता है। श्वासप्रणाल (tachea) एंव श्वासनलियों में गुदगुदाहट होती है, खांसी के साथ प्रात: 3 बजे ही जाग जाता है। रोगी को लगता है जैसे उसका दम घुट जायेगा। रात को लगातार खांसी उठती है, जिसके कारण वह ठीक से सो नहीं पाता, फेफड़ो में तेज दर्द होता है।
सम्बन्ध – हायोसा, कोनि आर्जेन्ना, काली-बाइ।
मात्रा – पहली शक्ति