[ Valerianate of Ammonia ] – स्नायुशूल ( नाड़ियों में होने वाला दर्द ) सिरदर्द तथा नींद न आना (insomnia) से पीड़ित रोगी स्नायविक (nervous) बातोन्मादी (hysterical) लोगों की औषधि है, हमेशा भारी स्नायविक अनिक्षोत्म्यता (nervous erethism) बनी रहती है। पेट में गैस बनने से दिमागी पागलपन हो जाने में अमोनियम वैलेरियनिकम औषधि उत्तम काम करती है।
ह्रदय – क्रियात्मक उपद्रव ( functional disturbance ) हृदक्षिप्रता ( tachycardia ) हृद प्रदेश में पीड़ा होती है।
मात्रा – निम्न शक्तियों वाले विचूर्ण।