[ Aminobenzene ] – लिंग और अण्डकोष में बहुत ज्यादा दर्द हो और अण्डकोष फूल जाये तथा मूत्रनली की किसी जगह पर अर्बुद ( ट्यूमर ) हो जाये तो – इस दवा की परीक्षा करें। ये सब दवाएं न्यू-रेमेडीज के अन्तर्गत है और चिकित्सा में इनका बहुत थोड़ा व्यवहार होता है। ऐनीलीनम – coal-tar product है ; इससे मैजेंटा रंग तैयार होता है।
रोगी को अत्यधिक चक्कर आना और सिर दर्द होना इस औषधि का विशेष लक्षण है, चेहरा बैंगन के रंग जैसा नीला पड़ जाता है। लिंग (penis) तथा अण्डकोष (scrotum) में दर्द तथा सूजन आ जाती है। मूत्रपथ तथा मूत्रनलियों में अर्बुद (tumour) चरम रक्ताल्पता के साथ चर्म-विवर्णता (discolouration of skin) होंठ नीले, भूख नही लगती (anorexia) पाचन दोष । शरीर की त्वचा में खुजली होने लगती है। इन सब लक्षणों में ऐनीलीनम लाभ करता है।
सम्बन्ध – आर्सेनिक, एण्टिपाइरिन से तुलना कीजिए।
क्रम – 6 से 30 शक्ति।