Benzoic acid के रोगी के पेशाब में घोड़े के पेशाब की तरह गंध आती है। अनजाने में पेशाब हो जाता है। गठिया रोग में इस दवा से लाभ मिलता है। कोई भी बीमारी क्यों न हो अगर पेशाब से घोड़े के पेशाब जैसी बदबूदार गंध आती है तो सबसे पहले Benzoic acid दवा का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके पेशाब में किसी तरह की sediments नहीं जमती।
सुजाक रोगी पर Benzoic acid की क्रिया जल्दी होती है। सुजाक में मवाद आना बंद हो कर यदि किसी को गठिया रोग हो जाये तो Benzoic acid से फायदा जल्दी मिलता है।
गठिया रोग में Colchicum के बाद और सुजाक रोग में copaiva के बाद इसका प्रयोग होता है।
Benzoic acid की क्रियानाशक दवा
Antidote of Benzoic acid – Copaiva
पोटेंसी – 6 से 200 शक्ति। खुली हवा में और शरीर से कपड़े उतार देने पर रोग बढ़ जाता है।
Benzoic acid के बारे में पूछे गए प्रश्न और उसके उत्तर
प्रश्न :- मैंने Benzoic acid 1M का सेवन किया था, जिससे मुझे कुछ समस्या हुई तो क्या मुझे एन्टीडोट में 1M पोटेंसी का ही सेवन करना पड़ेगा ?
उत्तर :- अगर आपने Benzoic acid 1M का सेवन किया है तो ऐसा नहीं है कि आपको उसी पोटेंसी के एन्टीडोट लेने की आवश्यकता है, आप 30 ch में भी एन्टीडोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। कभी कभी जिस दवा से aggravation हुआ है जैसे कि Benzoic acid 1M से हुआ है तो Benzoic acid की सबसे लो पोटेंसी अर्थात Benzoic acid 3 Ch लेने से भी aggravation समाप्त हो जाता है।
प्रश्न :- Benzoic acid लेने के बाद अगर में शराब का सेवन करू तो क्या Benzoic acid के क्रिया में कोई बदलाव आएगा या aggravation हो सकता है ?
उत्तर :- हम जानते हैं कि हर होम्योपैथिक दवा alcohol से बनती है तो अगर Benzoic acid के बाद शराब का सेवन करेंगे तो उसकी क्रिया में बाधा अवश्य पड़ेगा। अगर आप शराब का सेवन करते हैं तो अपने चिकित्सक को इसके बारे में जरूर बता दें।
प्रश्न :- क्या मैं गठिया वात में Benzoic acid दवा का सेवन कर सकता हूँ ?
उत्तर :- जी हाँ, गठिया वात में Benzoic acid दवा का सेवन किया जाता है। अगर आप गठिया वात की समस्या से परेशान हैं तो Benzoic acid का सेवन अपने चिकित्सक की सलाह पर करें। रोग के आधार पर Benzoic acid का dosage अलग हो सकता है। इसलिए जरूरी है गठिया वात में Benzoic acid लेने से पहले चिकित्सक से पूछ लें।
प्रश्न :- क्या Benzoic acid का किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट है ?
उत्तर :- Benzoic acid का इस्तेमाल गठिया वात में अच्छी तरह से किया जाता है और Benzoic acid के अधिक सेवन से किसी तरह का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता। हाँ, Benzoic acid के सेवन से aggravation हो सकता है। इसलिए गठिया वात में Benzoic acid के सेवन से पहले अपने चिकित्सक से सलाह कर लें। चिकित्सक Benzoic acid के पोटेंसी को बदल सकते है। याद रखें Benzoic acid से aggravation हो सकता है पर साइड इफेक्ट नहीं।
प्रश्न :- Benzoic acid का सेवन गठिया वात में खाना खाने के पहले करना है या बाद में ?
उत्तर :- अगर आप गठिया वात में Benzoic acid का सेवन कर रहे तो खाना खाने के आधे घंटे पहले लें या फिर खाना खाने के आधे घंटे बाद भी Benzoic acid लिया जा सकता है।
प्रश्न :- क्या Benzoic acid का सेवन गर्भवती महिला कर सकती है ?
उत्तर :- Benzoic acid दवा का सेवन गर्भवती महिला कर सकती हैं, होमियोपैथी की सभी दवा गर्भवती महिला के लिए सुरक्षित होती है। फिर भी गठिया वात में Benzoic acid का सेवन करने से पहले अपने चिकित्सक से जरूर परामर्श कर लें।
प्रश्न :- क्या गठिया वात में Benzoic acid का उपयोग स्तनपान महिला कर सकती है ?
उत्तर :- गठिया वात में Benzoic acid का सेवन माता और बच्चा दोनों के लिए सुरक्षित है। फिर भी Benzoic acid के सेवन से पहले चिकित्सक की सलाह ले लें।
प्रश्न :- अगर मैं गठिया वात में Benzoic acid का सेवन करूँ तो क्या इसका प्रभाव मेरे लिवर, किडनी और हृदय पर पड़ेगा ?
उत्तर :- जी नहीं ! Benzoic acid का किसी प्रकार का कोई भी side effect नहीं है। Benzoic acid के सेवन से लिवर, किडनी और हृदय पर बुरा असर नहीं होता। फिर भी Benzoic acid लेने से पहले अपने चिकित्सक से पूछ लें।
प्रश्न :- Benzoic acid दवा लेने में परहेज क्या रखना है?
उत्तर :- अगर आप Benzoic acid या किसी भी होम्योपैथिक दवा का सेवन कर रहे हैं तो कच्चा प्याज, कच्चा लहसुन, हींग, खट्टी चीजें और coffee का सेवन न करें।
प्रश्न :- क्या Benzoic acid दवा के साथ शराब का सेवन करना मना है?
उत्तर :- अगर आप गठिया वात के लिए Benzoic acid का सेवन कर रहे और साथ में शराब का सेवन करेंगे तो Benzoic acid दवा और शराब पीने में कम से कम 2 घंटे का अंतर रखें। सबसे अच्छा रहेगा शराब का सेवन बंद कर दें।
इस लेख में Benzoic acid के विषय में जो बताया गया है वो सभी उम्र वालों के लिए है। यहाँ Benzoic acid के एन्टीडोट के बारे में बताया गया है।