प्रशन : – सर, स्किन पर मौजूद बड़े रोम छिद्रों ( Open pores ) की कोई अच्छी होम्योपैथिक मेडिसिन बताएं ?
उत्तर : – Berberis aquifolium mother tincture की 20 बून्द गुलाब-रस के साथ चेहरे पर लगाएं, लाभ मिलेगा।
प्रशन : – बाल बहुत ज्यादा झड़ रहे हैं, नहाने के बाद कंघी करने पर ज्यादा गिरते हैं, दवा बताएं ?
उत्तर : – Rackwage r89 की 20 बून्द चौथाई कप पानी डाल कर दिन में 3 बार लें, साथ में jaborandi mother tincture को रात में सोने से पहले बालों की जड़ में लगाएं। एक महीने इस्तेमाल से काफी लाभ मिलेगा।
प्रशन : – सिर, मुझे सिर पे गाँठ जैसा हो गया है, काफी दिन से है कृपया कर इलाज बताएं ?
उत्तर : – Calcarea fluor 6x की 4 गोली दिन में 3 बार लें, साथ में Thuja 200 की दो बून्द सुबह-सुबह लें, रोग ठीक हो जायेगा।
प्रशन : – सर, पिछले 6 महीने से Gas की प्रॉब्लम है, खाना खाने के बाद पेट फूल जाता है, अच्छी दवा बता दें।
उत्तर : – Pulsatilla 30, Nux Vomica 30 और Carbo Veg 30 ki 2 बून्द दिन में 3 बार लें। लाभ मिलेगा।
प्रशन : – हस्तमैथुन की समस्या है, कृपया कर इससे छुटकारा के लिए दवा बताएं ?
उत्तर : – कैन्थरिस 30 और ब्यूफोराना 30 की दो बून्द दिन में दो बार लें। हस्तमैथुन से आई कमजोरी के लिए एसिड फॉस 30 की दो बून्द दिन में दो बार लें।
प्रशन : – सर, मुझे पिछले 5 साल से psoriasis है, कृपया कोई उत्तम मेडिसिन बताएं ?
उत्तर : – Sulphur 1m की दो बून्द लें फिर इसे 15 दिनों तक न लें। 15 दिनों के बाद पुनः Sulphur 1m की दो बून्द लें। साथ में R65 की 10 बून्द दिन में 3 बार रेगुलर लें। Bio combination no 20 की 4 गोली दिन में 3 बार लें। नियमित प्रयोग से psoriasis की बीमारी ख़त्म हो जाएगी।
प्रशन : – Tinnitus के साथ बहरापन है, कृपया उपाय बताएं ?
उत्तर : – Chenopodium 30 की दो बून्द दिन में 3 बार लें। साथ में kali phosphoricum 6x की 4 गोली दिन में 3 बार लें। Hypericum 200 की दो बून्द दिन में दो बार ले। Tinnitus के साथ बहरापन में लाभ मिलेगा।
प्रशन : – सर मुझे खुजली की समस्या है कोई अच्छी दवा दें ?
उत्तर : – अगर सिर्फ खुजली है तो आप dioscorea 30, Skookum Chuck 30 और Rumex 30 की दो बून्द दिन में 3 बार लें। खुजली की सबसे अच्छी मेडिसिन है।
प्रशन : – सर मुझे ulcerative colitis ( आंत में सूजन ) है, होम्योपैथिक दवा बताएं ?
उत्तर : – अगर आपको म्यूकस ज्यादा बन रहा तो आप Merc sol 30 की दो बून्द दिन में 3 बार लें। Hydrastis mother tincture की 20 बून्द आधे कप पानी में दिन में 3 बार लें, इसके साथ Reckeweg r5 का भी प्रयोग करें। जल्दी लाभ मिलेगा
प्रशन : – सर colour blindness की होम्योपैथिक में कोई मेडिसिन बता दें।
उत्तर : – Physostigma 30 की दो बून्द दिन में तीन बार पियें, जरूर लाभ मिलेगा।
प्रशन : – सर मुझे ठंडी चीज से एलर्जी है। खाने में भी ठंडी चीज़ खाऊ तो पेट में प्रॉब्लम होती है।
उत्तर : – Reckeweg r83 की 10-20 बून्द आधे कप पाने से साथ लें। सभी प्रकार के फूड-एलर्जी की यह उत्तम दवा है।
प्रशन : – सर कब्ज की शिकायत है जिसके कारण भूख भी कम लगती है, कृपया कर अच्छी दवा का सलाह दें।
उत्तर : – Bryonia 200 की दो बून्द सुबह में लें, साथ में Plumbum metallicum 200 की दो बून्द रात में लें। इसके साथ Reckeweg r5 दवा की 10-20 बून्द आधे कप पाने से साथ दिन में 3 बार लें। तीन महीने तक इस्तेमाल करें सम्पूर्ण लाभ मिलेगा।
प्रशन : – Dry Eczema की कोई अच्छी मेडिसिन का सुझाव दें।
उत्तर : – Petroleum 200 की दो बून्द सुबह-शाम लें। सल्फर 30 की दो बून्द सुबह में लें। Bio Combination no 20 की 4-4 गोली दिन में दो बार लें। अगर Eczema बहुत काला रंग का है तो आर्सेनिक 200 की दो बून्द दिन में एक बारे लें। लाभ जरूर मिलेगा।
प्रशन : – सर Vaginal Cyst है, उपाय बताएं ?
उत्तर : – Fraxinus americana mother tincture की 20 बून्द दिन में 3 बार आधे कप पानी के साथ लें। Calcarea fluorica 6x की 4 गोली दिन में दो बार लें। Apis 3x और थूजा 200 की दो बून्द सुबह-शाम लें। Cyst ठीक हो जायेगा।