इस पोस्ट में हम Bio Combination no 1 के बारे में जानेंगे कि कब और किन लक्षणों में इसका इस्तेमाल किया जाता है।
यह एनीमिया के लिए बहुत अच्छी मेडिसिन है। अगर शरीर में खून की कमी है, जनरल weekness रहती है, हमेशा सुस्ती और थकान महसूस करते हैं, बच्चों में बदहजमी की शिकायत, शरीर में हीमोग्लोबिन का स्तर कम है, HB level 10 से कम रहता है तो Bio Combination no 1 दवा बहुत ही अच्छा काम करती है।
Bio Combination no 1 में पाए जाने वाले तत्त्व
Calcarea Phosphorica 3x – यह पाचन क्रिया को सही कर शरीर में ताकत प्रदान करने में मदद करता है। शरीर के किसी अंग में दर्द, खुजली, अंगों का सुन्न हो जाना, शारीरिक कमजोरी इत्यादि में यह मेडिसिन अच्छा काम करती है।
Ferrum Phosphoricum 3x – हीमोग्लोबिन की कमी या रक्तस्राव के कारण होने वाले खून की कमी में बहुत अच्छा काम करती है।
Natrum Muriaticum 6x – यह दवा पशु और वनस्पति के ऊतकों में पाया जाने वाला प्रोटीन है जोकि लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने में बहुत कारगर है।
Kalium Phosphoricum 3x – हाथ या पैर की अंगुलियों में सुन्नपन में यह दवा बहुत अच्छा काम करती है।
Bio Combination no 1 की लेने की विधि और मात्रा
( Doses of Bio Combination no 1 )
- वयस्कों को इसकी 4 गोली को दिन में 3 बार खाना खाने के एक घंटे पहले मुँह में लेकर चूसना है।
- बच्चों को 1 से 2 गोली दिन में 4 बार चूसना है।