इसमें अधिकांश लक्षण कैल्केरिया कार्ब के समान है। खुली हवा में सिर में चक्कर आना, किताब पढ़ते समय सिर-दर्द के कारण बेहोशी-सी आ जाने और आधा-सीसी के दर्द में यह ज्यादा फायदा करती है। रोगी माथे में सर्दी महसूस करता है, उसके मुंह का स्वाद खट्टा हो जाता है। ढीली घड़घड़ आवाज वाली खाँसी में बलगम के साथ श्वासनली के बड़े-बड़े कास्ट्स ( श्वासनली के आकार का एक पदार्थ ) निकलने पर इससे बहुत फायदा होता है। कम्प ज्वर में हाथ-पैर ठण्डे, ललाट गर्म, प्यास इत्यादि नहीं रहती।
अतिसार में – यह बहुत कुछ एसिड फॉस के समान दवा है, पर इसके लक्षण में पेट में दर्द नहीं रहता और रोगी कमजोर भी नहीं होता।
क्रम – 3x से 30 शक्ति।