जहां कहीं कैन्सर रोग की विद्यमानता होती है या इस रोग के स्पष्ट लक्षण विद्यमान हों, वहां यह औषधि विशेष गुणकारी होती है।
स्तनग्रन्थियों का कैन्सर, जिसमें बहुत तेज दर्द होता है और ग्रन्थियां कठोर हो जाती हैं। जरायु कैन्सर में जब दुर्गन्धित स्राव, रक्तस्राव और दर्द होता है तो इस औषधि के प्रयोग से आराम होता है। आमवात, कैंसर रोग के कारण होने वाली दुर्बलता, अपच, अमाशय और आतों में अफारा में फायदेमंद है।
सम्बन्ध (Relations) – ब्यूफो, कोनियम, फाइटो, आस्टेरियम से तुलना करो।
मात्रा – 30 शक्ति से 200 शक्ति तक । नित्य रात को एक मात्रा दें।