[ सूखी छाल से टिंचर तैयार होता है ] – पाचन यन्त्र पर ही इसकी मुख्य क्रिया होती है। लगातार वमन करने की इच्छा इसका एक विशेष लक्षण है। होम्योपैथी में बहुत आदमी इसे कब्ज के लिए व्यवहार करते हैं। जब यह देखें की कब्ज में मल कड़ा और गांठ-गांठ हो रहा है, उसमे आंव लिपटी हुई है, उसके साथ ही पेट में ऐंठन का दर्द और जलन, पाखाने के साथ ताजा रक्त गिरना, कमर में दर्द या पतले दस्त और कभी उपर्युक्त प्रकार का कब्ज मौजूद है, तब -इसका प्रयोग करें।
क्रम – 1, 3 शक्ति।