डामियाप्लांट एक होम्योपैथिक दवाई है। यह plant kingdom की दवाई है। इसे Turnera नामक फूल की सहायता से बनाया जाता है जिस कारण इसे Turnera भी कहते हैं। यह साउथ अमेरिका और मेक्सिको में पाई जाती है।
डामियाप्लांट एक ऐसी होम्योपैथिक दवा है जो यौन समस्या, काम इच्छा की कमी, स्तम्भन दोष, कमजोर नर्व इत्यादि में इस्तेमाल की जाती है। यह प्लांट किंगडम की मेडिसिन है इसलिए इसके इस्तेमाल से कोई भी साइड इफेक्ट्स नहीं होता।
यहाँ हम Schwabe कंपनी की डामियाप्लांट मेडिसिन के बारे में बात करेंगे जोकि पुरुषों के सेक्सुअल समस्या में बहुत अच्छा असर करती है।
डामियाप्लांट मेडिसिन में अन्य कई होम्योपैथिक दवा मिलाई हुई है और उन सबसे बारे में समझना जरुरी है :-
Damiana : – इस मेडिसिन के बहुत अच्छे रिजल्ट हैं, खासतौर पर उन पेसेंट के लिए जिनको testosterone लेवल की कमी होती हो। Testosterone लेवल की कमी से सेक्सुअल कमजोरी बहुत देखने को मिलता है।
Ginseng :- शारीरिक कमजोरी में यह दवा बहुत अच्छा काम करता है।
Agnus Castus : – अगर आपका सेक्सुअल लाइफ में इच्छा खत्म हो गई है, आपका बिल्कुल मन नहीं होता, तो यह मेडिसिन इस कमी को ठीक कर देता है।
Nuphar Lutea : – यह दवा testosterone बूस्टर का काम करता है।
Muira Puama : – यह मेडिसिन अंदर से आपको ऊर्जा देती है सेक्सुअल लाइफ के लिए।
ये सारे मेडिसिन डामियाप्लांट में डाली हुई है जिससे ये बहुत अच्छे कॉम्बिनेशन के रूप में उपलब्ध है।
हमारे शरीर पर Damiaplant के होने वाले असर
- यह हमारे लैंगिक क्षमताओं को बढ़ाने में मदद करती है।
- यह हमारी शारीरक क्षमताओं को भी बढ़ाने में मदद करती है।
- यह हमारे नसों की दुर्बलता को कम करती है और उसमे ऊर्जा लाती है, यह शरीर की कमजोरी को दूर करती है।
वह कौन से लक्षण हैं जब Damiaplant दवाई ली जा सकती है ?
- अगर आपकी लैंगिक क्षमताएं कम है, जैसे premature ejaculation की समस्या तो यह दवाई बहुत असरदार है।
- नसों की दुर्बलता के कारण impotency (नपुंसकता) की समस्या होने पर
- इरेक्टाइल डिस्फंक्शन में आप इस मेडिसिन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- मानसिक थकान के साथ घबराहट की समस्या होने पर
अगर आपको इनमे से कोई भी समस्या है तो Damiaplant बहुत ही असरदार दवाई है। यह दवाई वृद्ध लोगों के लिए भी बहुत ही असरदार है। वृद्धों में आमतौर पर मानसिक और शारीरिक तनाव बहुत अधिक होता है ये दवाई उसके इलाज में कारगर है, धात की समस्या में भी Damiaplant बहुत ही असरदार है। हर प्रकार के लैंगिक दुर्बलता के लिए Damiaplant रामबाण दवाई है।
दवा लेने की विधि :- Damiaplant Q का सेवन करने के लिए आधा कप पानी ले और उसमे 20 बूँद Damiaplant की डाले, फिर उसे पी ले। आपको इसका सेवन दिन में 3-4 बार करना है अच्छे और जल्द परिणाम के लिए। आप इसका प्रयोग कम से कम 3 से 4 महीने करे जिससे आपकी लैंगिक, मानसिक और शारीरिक दुर्बलताएँ खत्म हो जाएँगी। अगर आपको धात की समस्या है तो भी आपको इसका सेवन करना है, 20 बूँद आधे कप पानी में दिन में दो से तीन बार। बाकि सभी समस्याओं में भी इसका इसी प्रकार प्रयोग करे आपकी ये सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी। होम्योपैथिक दवाई होने के कारण इसके कोई side effect भी नहीं है।