जब व्यक्ति को दिन में दिखाई देना बंद हो जाता है तो ऐसी स्थिति को दिनौंधी कहते हैं ।
बोथ्रप्स 30 – इस रोग की सर्वोत्तम औषधि है। किसी भी अवस्था में इस औषधि का प्रयोग कर लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
अन्य औषधियाँ – बेलाडोना 30, स्ट्रैमोनियम 6, फॉस्फोरस 30, सल्फ्यूरिक एसिड 30 – ये दवायें भी लक्षण-भेद से इस रोग में उपकारी है।