हिंदी नाम – सावरण या शालपर्णी है। साधारणतः कई एक दर्दों के लिए ही यह औषधि अधिक उपयोग होती है। पैर, पीठ, मेरुदण्ड, गर्दन, पेट में जिस किसी प्रकार का ही दर्द हो, दूसरी औषधि से फायदा न होने पर इसकी एक बार परीक्षा करें। वात का दर्द, चिलक का दर्द, स्नायविक दर्द, न्यूरैल्जिया, बदन, हाथ-पैर इत्यादि सारे शरीर में दर्द इत्यादि में यह उपयोगी होता है।
टाइफाइड, remittent fever, शरीर में दर्द, मेरुदण्ड में दर्द, सिर-दर्द और शिशुओं के ज्वर में – सुस्ती के साथ उपरोक्त दर्द के लक्षणों के रहने पर Desmodium gangeticum दवा से फायदा होगा।
क्रम – Q, 3x, 6x व 30 शक्ति।