[ Queen of the Meadow ] – यह औषधि मधुमेह, मूत्रकृच्छ, अन्नसारमेह, उत्तेजनशील मूत्राशय, विवर्धित पुरस्थग्रन्थि आदि रोगों में प्रयोग की जाती है। वृक्कशोथ (renal dropsy)। ठण्ड तथा दर्द ऊपर की तरफ फैलता है। नपुंसकता तथा बंध्यता, घर के बाहर रहने से खिन्न (Homesickness) की एक उत्तम औषधि है।
सिर तथा मूत्र – वृक्कों में गहराई तक मन्द-मन्द दर्द। पेशाब करते समय मूत्राशय तथा मूत्रमार्ग में जलन। पेशाब का रंग दूधिया। बाईं पार्श्वी सिर दर्द (left sided headache) के साथ चक्कर आना। बायें कन्धे से लेकर सिर के पिछले भाग तक दर्द रहना। सिर दर्द प्रात: काल आरम्भ होना और दोपहर बाद शाम को और ठण्डी हवा में अधिक बढ़ जाना। स्त्रियों में मूत्राशयिक उत्तेजना।
ज्वर – शीत का प्रकोप पीठ से आरम्भ होता है। कमर तथा पीठ पर कोई बोझ रखा होने तथा भारीपन का एहसास। शीत के दौरान प्यास का अभाव, माथे में अत्यधिक दर्द, हड्डियों में दर्द। स्त्रियों में बाईं डिम्ब ग्रन्थि के चारों ओर दर्द, गर्भपात की आशंका बाहरी जननांग भीगे हुए महसूस होते हैं।
सम्बन्ध – कैना, सैटा, हेलोनि, फास्फो-एसिड, सेनेसियो।
मात्रा – पहली शक्ति।