पाचन-क्रिया में दोष होने की वजह से, मुँह अच्छी तरह से साफ न करने की वजह से, मुंह में किसी प्रकार का फोड़ा या जख्म रहने की वजह से या अन्य किसी कारण से श्वास-प्रश्वास में बदबू आती है । किसी-किसी व्यक्ति के मुँह से तो इतनी बदबू आती है कि उसके पास बैठकर बात भी नहीं की जा सकती है । जिस कारण से भी श्वास-प्रश्वास में बदबू आती हो उस कारण का निदान ही सर्वोत्तम चिकित्सा है ।
पेट्रोलियम 6, 30 – श्वास में अगर प्याज जैसी गंध आवे तो इसे दें।
नक्सवोमिका 6. 30 – पाचन-क्रिया में दोष होने पर प्रयोग करें ।
कार्बोवेज 30 – मसूड़ों अथवा दाँत में रोग होने अथवा पारा का प्रयोग बहुत दिनों तक करने की वजह से श्वास-प्रश्वास में बदबू आये तो इस दवा का प्रयोग करना चाहिये।
अर्निका 6, 30 – जब रोग का कोई कारण नजर आवे तब इसका प्रयोग करना चाहिये।