बालों के असमय में सफेद होने पर निम्नलिखित तेल बनाकर प्रयोग करना चाहिए। इस तेल को आप खुद बड़ी आसानी से घर पर तैयार कर सकते हैं।
जेबोरैणडी, आर्निका, चायना, एसिड फॉस, सियानोथस – इन पाँचो दवाओं के मूल अंको को दो दो ड्राम की मात्रा में लें। फिर 150 ग्राम नारियल का तेल लेकर उसमे ये पाँचो दवायें मिला दें । अब इस मिश्रण को अच्छी तरह मिला लें । बस, आपके बालों के लिए जादुई तेल तैयार है । इस तेल को प्रतिदिन स्नान के बाद, बालों को सुखा कर उनमे डालें, जैसे की आप रोज तेल डालते हैं उसी प्रकार से डालते रहें। इस प्रकार कुछ समय तक इस तेल का नियमित प्रयोग करने से असमय में बाल सफ़ेद होना रुक जायेंगे और आगे से काले बाल ही उगेंगे। साथ ही साथ, बालों की जड़ें मजबूत हो जाएँगी जिससे बाल झड़ना भी बंद हो जायेगा । बाल लम्बे घने और चमकदार हो जायेंगे । सिर पैर रुसी भी नहीं होगी और बालों के प्रायः समस्त का आसान निदान हो जायेगा ।