टेरिबिन्थिना 6- मूत्र में रक्त आने की उत्तम दवा है । मूत्र बूंद-बूंद करके आये, मूत्र की मात्रा कम और रक्त की मात्रा अधिक हो तब लाभप्रद है।
बेलाडोना 30- मूत्र में रक्त आने पर उत्तम दवा है ।
एकोनाइट 3x- ठण्ड लग जाने के कारण रक्तमिश्रित मूत्र आने पर देनी चाहिये ।
आर्निका 30- गिरने या चोट लगने के कारण रक्तमिश्रित मूत्र आने पर देनी चाहिये ।
कैन्थरिस 6, 30- रक्तमिश्रित मूत्र आने का कोई स्पष्ट कारण समझ में न आने पर यह दवा देनी चाहिये ।