पौष्टिक भोजन का आभाव, शरीर के गर्म अवस्था में ही होने पर ठण्डे पानी से नियमित नहाना, सिर की सफाई न करना, अधिक भोग विलास, बहुत ज्यादा मानसिक परिश्र्म, वंशानुगत आदि कारणों से सिर के बाल पक जाते हैं यानि छोटी उम्र में सफ़ेद हो जाते हैं।
इलाज़ – (1) त्रिफला के पानी से सिर धोते रहने से बाल सफ़ेद नहीं होते हैं।
(2) हरड़ दो, आँवले तीन, बहेड़ा एक, आम की गुठली की मींगी पाँच – सबको बारीक पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को लोहे के बर्तन में भिगो दें। जब लेप बन जाये तो सिर पर लगाएं। दो घंटे बाद सिर धो लें। कुछ दिनों के प्रयोग से सफ़ेद बाल काले हो जाते हैं।
(3) आँवले का रस शहद के साथ चाटने, आँवले से सिर धोने तथा आँवले को कूटकर लेप करने से बालों का सफ़ेद पड़ना, झड़ना, खुरदरे होना रुक जायेगा।