चेचक के दागों से व्यक्ति कुरूप लगने लगता है । यहाँ उसी का उपचार प्रस्तुत प्रस्तुत है ।
सारासिनिया पपुंरिया Q- डॉ० यदुवीर सिन्हा ने अपनी पुस्तक में लिखा है कि इस दवा की तीन बूंदें प्रतिदिन दो बार लेने से तथा चेहरे को ढके रहने से नये चेचक के दाग मिट जाते हैं और चेहरा पूर्ववत् हो जाता है।
वैरियोलिनम CM- इस दवा की एक मात्रा प्रति माह लेने से पुराने से पुराने चेचक के दाग मिट जाते हैं और चेहरा पूर्ववत् हो जाता है ।
अनुभव- मेरी धर्मपत्नी के चेहरे तथा शरीर के अन्य भाग पर चेचक के दाग थे । मैंने इसके उपचार हेतु बर्वेरिस एक्वा Q मलहम की तरह पाँच महीने तक लगातार लगवाया तथा बीच-बीच में साइलीशिया 30 की कुछ मात्रायें भी दीं- इससे उनके चेचक के दाग बिल्कुल ही गायब हो गये ।
अपने शरीर के खूबसूरती का रखें ख्याल, जानिए कैसे खूबसूरती को बढ़ाएं – कुछ टिप्स के लिए पढ़ें Beauty Tips In Hindi