यहाँ बच्चों के अन्य रोगों की दवायें बताई जा रही हैं ।
एम्ब्राग्निसिया 3- उत्तेजनाशील तथा दुबले बच्चे, जिनमें संवेदनशीलता अधिक पाई जाती है, के रोगों में लाभप्रद है ।
काबॉवेज 30- अँधेरे में डरना, अकेले सोने या अकेले जाने में डर लगना, रात को डरावने सपने दिखाई देना ।
स्टेफिसेग्रिया 30- बच्चे का अत्यन्त क्रोधी तथा चीखने-चिल्लाने वाले जिद्दी स्वभाव का होना ।
कैमोमिला 200- बच्चे का अत्यन्त क्रोधी व चिड़चिड़े स्वभाव का होना।
लाइकोपोडियम 30- बच्चे का क्रोधी, कटुभाषी तथा आत्मविश्वास से रहित होना ।
नक्सवोमिका 30- बच्चे का सहन न कर पाना तथा बदला लेने के लिये तैयार रहना ।
हिपर सल्फर 30- बच्चे का शरारती होना तथा सदैव मार-पीट के लिये तैयार रहना ।
स्ट्रामोनियम 200- बच्चे का उत्तेजनाशील, क्रूरं, क्रोधी होना । अकारण मार-पीट करने को तैयार रहना । मानसिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ होना ।
बैराइटा कार्ब 200– शारीरिक व मानसिक दृष्टि से पिछड़ जाना तथा शरीर की बढ़वार रुक जाना ।