इस पोस्ट में हम Ganglion Cyst और उसके होम्योपैथिक दवा के बारे में जानेंगे।
Ganglion Cyst एक प्रकार का गांठ है जो ज्यादा तर हमारे जॉइंट्स के पास होता है। ये गांठ खासकर कलाई के पास ज्यादा देखा जाता है। Ganglion Cyst अधिकतर tendon sheath में उत्पन्न होता है। इस tendon sheath के अंदर पानी जैसा पदार्थ भरा रहता है।
Ganglion Cyst होने का मुख्य कारण अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है। एक theory है जिससे पता लगता है कि Ganglion Cyst क्यों हुआ करता है परन्तु ये बस एक theory ही है इसका प्रमाण नहीं हुआ है। हमारे जॉइंट्स में tendon, ligaments, muscles और bones होते हैं, tendon के ऊपर एक tendon sheath होता है जो कभी-कभी कमजोर पड़ जाता है और इसके अंदर synovial fluid भरने लगता है और जब वो पूरी तरह भर जाता है तो हमें बाहर एक गांठ जैसा दिखने लगता है जिसे हम Ganglion Cyst के नाम से जानते हैं। Ganglion Cyst ज्यादातर 20 साल से 45 साल के लोगों को हुआ करता है।
Ganglion Cyst के लक्षण
Ganglion Cyst आमतौर पर कलाई के पास हुआ करता है, इसे दबाने से ये हल्का दबता है परन्तु कभी-कभी ये काफी कठोर हो जाता है जोकि दबाने से दबता नहीं है। वैसे ये Cyst हाथ की अँगुलियों और पैरों में भी हो जाया करता है। Ganglion Cyst 2 C.M से 5 C.M तक के हो सकते हैं। इसमें किसी प्रकार का दर्द या सुन्नपन नहीं होता है परन्तु कभी-कभी Cyst के बड़े हो जाने पर या एक से ज्यादा Cyst एक ही स्थान पर होने से नस दब जाते हैं और वहां हल्का दर्द या अँगुलियों में सुन्नपन रहने लगता है।
Ganglion Cyst का होम्योपैथिक दवा
Thuja – Ganglion Cyst की सबसे अच्छी मेडिसिन है। इसे 1M पोटेंसी में लेना है। हमारे शरीर में कहीं भी ओवर ग्रोथ होने पर थूजा बहुत ही अच्छा काम करती है। Ganglion Cyst भी एक प्रकार का ओवर ग्रोथ है। Thuja 1M की दो बून्द रोज सुबह में लेना है।
Calcarea fluorica 6x – ये दवा गांठ की बहुत ही अच्छी मेडिसिन है। इस दवा की 6 गोली दिन में 3 बार लेना है। इसे सुबह, दोपहर और शाम में ले लिया करें। इसे 2 महीने तक जरूर इस्तेमाल करें।
Urtica Urens Q – ये दवा किसी भी प्रकार के fluid को सुखाने में अच्छा काम करती है। अगर शरीर में यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है और साथ में Ganglion Cyst हो गया है तो इसे जरूर लेना चाहिए। Ganglion Cyst में होने वाले दर्द में भी ये बहुत कारगर रहती है। इसकी 20 बून्द को आधे कप पानी में डाल कर दिन में 3 बार पीना है।
तीनो मेडिसिन को कम से कम एक से दो महीने तक लेने से Ganglion Cyst ठीक हो जायेगा। तीनो दवा के लेने में अंतर 20 मिनट या उससे ज्यादा का रखें तो अच्छा काम करेगा।