Numbness ( सुन्नपन ) की बीमारी काफी बढ़ गई है, सुन्नपन जिस भी अंग में हो वह छूने से कुछ भी महसूस नही होता है या कम महसूस होता है। ऐसा लगता है जैसे उस अंग में जान नहीं है या वहां ब्लड फ्लो बिल्कुल रुक सा गया है। सुन्नपन जिस भी अंग में हो वहां की सेंसिटिविटी कम महसूस होती है, झुनझुन्नी सा बन जाता है।
Numbness ( सुन्नपन ) कहाँ-कहाँ हो सकती है ?
सुन्नपन किसी भी अंग विशेष में हो सकता है, जैसे हाथ में, हाथ की अँगुलियों में, पैर में, पेट में, गले में, सिर में इत्यादि। अगर आपके हाथ की अँगुलियों में सुन्नपन होगा तो आपको ऐसा महसूस होगा की उसमे झुनझुन्नी सी है, उसे छूते ही कभी-कभी करंट जैसा लगता है या कभी अंग में महसूस करने की शक्ति कम हो जाती है।
Numbness ( सुन्नपन ) होने के कारण
सुन्नपन के कारण उसके अंग विशेष पर निर्भर करते हैं। अगर आपके पैर में सुन्नपन है तो उसके कारण और हाथ में सुन्नपन है तो उसके कारण अलग-अलग होते हैं। अगर किसी अंग के नस दब जाते हैं तो उस अंग में सुन्नपन होने की सम्भावना बढ़ जाती है या किसी कारण अंग के नस ख़राब हो जाएँ तो भी Numbness ( सुन्नपन ) आ जाती है। डायबिटिक पेशेंट को भी अंग विशेष में सुन्नपन आ जाता करती है। कभी-कभी lipoma के केस में भी सुन्नपन की बीमारी हो जाती है। Lipoma में नस दब जाती हैं जिससे Numbness ( सुन्नपन ) की समस्या होती है। Vitamin b12 deficiency भी एक कारण है सुन्नपन का। अगर आपको Vitamin b12 की कमी है तो भी आपको झुनझुनाहट जैसा महसूस हो सकता है। Calcium और Vitamin C की कमी है तो भी सुन्नपन आ जाया करती है।
Numbness ( सुन्नपन ) की उत्तम होम्योपैथिक मेडिसिन
सुन्नपन के लिए ऐगारिकस मस्केरियस 30 बहुत अच्छी मेडिसिन है। अगर आपके हाथ या पैर जमने जैसे महसूस हों तो ये बहुत कारगर दवा है। कभी-कभी गलत सो जाने या पैर पे पैर रखकर बैठने से पैर सुन्न हो जाता है उसमे झुनझुनी सी आ जाती है ऐसे में ये दवा से बहुत लाभ होता है। इस लक्षण में ऐगारिकस मस्केरियस 30 की दो बून्द दिन में तीन बार लें।
जब सोते-सोते पैर में क्रैम्प आ जाये, चलने फिरने से calf muscle में क्रैम्प आ जाया करे साथ में सुन्नपन रहा करे तो Argentum Metallicum एक बहुत ही असरदार मेडिसिन है। Argentum Metallicum 30 पावर में दिन में दो बार दो बून्द का सेवन करें।
अगर पैर में बहुत ज्यादा कमजोरी हो, खड़े रहने का काम हो तो पैरों में कमजोरी के साथ सुन्नपन आ जाता है। ऐसे में Gelsemium बहुत ही अच्छी दवा है। तुरंत आराम के लिए Gelsemium 3x पोटेंसी में 5 बून्द एक चम्मच पानी में दिन में 3 बार लें आपका सुन्नपन और कमजोरी दूर हो जायेगा। अगर ये बीमारी लम्बे समय से चली आ रही है तो Gelsemium 200 पोटेंसी में दो बून्द दिन में दो बार लें।
अगर बिस्तर में लेटने से सुन्नपन आता हो, अंगुली में सुन्नपन हो, झुनझुनाहट हो तो Arnica एक बहुत ही अच्छी दवा है। Arnica ब्लड सप्लाई को अच्छा करती है। Arnica 200 पोटेंसी में दिन में दो बार दो बून्द15 दिनों तक लें सुन्नपन ठीक हो जायेगा।
अगर कभी कोई नस दब जाये या ख़राब हो जाये तो Hypericum एक बहुत ही असरदार दवा है। Hypericum 200 पोटेंसी मे दो बून्द सुबह शाम दो महीने के लिए लें, ठीक हो जायेगा।