इस पोस्ट में हम कुछ टिप्स और होम्योपैथिक मेडिसिन बताएंगे जिससे बहुत दुबले-पतले लोग जोकि अपने वजन को बढ़ाना चाहते हैं वो सिर्फ एक महीने में 5 KG तक बढ़ा सकते हैं।
बहुत से लोगों की समस्या है की वो बहुत ही दुबले-पतले होते हैं, उन्हें अक्सर दूसरों से सुंनना पड़ता है की वो बहुत पतला है और कुछ खाता-पीता क्यों नहीं है । अगर हमारा वजन नॉर्मल से कम है तो हम underweight कहलाते हैं। आइये जानते हैं की दुबले-पतले होने का मुख्य कारण क्या है :-
- दुबले-पतले होने का एक मुख्य कारण जेनेटिकल है, अगर हमारे माता-पिता दुबले-पतले हैं तो हम भी दुबले-पतले रहेंगे।
- दूसरा कारण है मेटाबोलिज्म की गड़बड़ी। डायबिटीज पेशेंट या थायराइड की समस्या से ग्रसित लोग भी पतले हो जाते हैं।
- तीसरा कारण है खाना में पौष्टिक पदार्थ की कमी और भूख नहीं लगना – हमेशा पेट भरा-भरा सा होना।
- किसी बीमारी से लम्बे समय तक ग्रसित होने के कारण भी हम पतले हो जाते हैं।
दुबलापन को दूर करने के लिए सबसे पहले हमें मानसिक रूप से थोड़ा शांत होना पड़ेगा। अगर किसी प्रकार की चिंता या चिड़चिड़ापन है तो उसे शांत करने की कोशिश करनी पड़ेगी। बहुत से लोग बहुत प्रकार की चिंता करते हैं जैसे अपनी फैमिली, अपना जॉब, पढ़ाई को लेकर और चिंता करना एक बहुत ही मुख्य कारण है दुबलापन का। दिमाग को शांत रखने की थोड़ी सी कोशिश से आपको भूख लगने लगेगा और जो भी हम खाते हैं वो शरीर को लगने लगेगा।
दुबले पतले लोगों की मुख्य समस्या है की उन्हें भूख ही नहीं लगती और जब भूख ही नहीं तो वो ज्यादा कैसे खाएं ? इसके लिए Jondila Forte Syrup होम्योपैथिक दवा आती है। इस दवा की एक ढक्कन खाना खाने के आधे घंटे पहले सुबह और शाम में लें। इससे आपको भूख लगने लगेगी और आप अच्छे से खाना खाने लगेंगे।
सुबह का नाश्ता हमेशा ज्यादा किया करें और दूध एक गिलास जरूर पियें। दूध में Alfamalt Forte Syrup की दो चम्मच मिलाये और उसे पियें। इस दवा से आपकी एनर्जी, ताकत और वजन बढ़ेगा।
अगर नॉन वेजिटेरियन खाते हैं तो सुबह दो अंडे जरूर खाएं। दोपहर में चावल और आलू का सेवन जरूर करें। शाम में फल जरूर खाएं। बाकि आपको जो भी पसंद है उसे अच्छे से खाएं और प्रोटीन की मात्रा खाने में बढ़ा दें। मेरे बताये हुए टिप्स को एक महीने तक करने से ही आपका वजन 5 Kg तक अवश्य बढ़ जायेगा।