कॉस्मेटिक सर्जन और त्वचारोग चिकित्सक इन रोगियों से केवल व्यापारिक व्यवहार ही करते हैं। या तो वे इस रोग का निश्चित कारण नहीं जानते अथवा इस संबंध में आवश्यक शोध करने की तकलीफ नहीं उठाते। अनेक स्त्रियां शरीर के असामान्य स्थानों पर बालों के उगने (हिर्सुटिज़्म) से पीड़ित हो रही हैं।
ऐसे रोगियों की चिकित्सा पर आधारित मेरे व्यक्तिगत विचार इस प्रकार हैं :
1. हार्मोन्स का अत्यधिक इस्तेमाल : प्रसूति एवं स्त्रीरोग चिकित्सकों द्वारा अत्यधिक मात्रा में हार्मोन्स दिया जा रहा है क्योंकि अधिकांश युवतियों को अनियमित मासिक धर्म की शिकायत हो रही है। मासिकधर्म की अनियमितता सदैव केवल हार्मोन्स के असंतुलन से ही नहीं होती, बल्कि यह आधुनिक जीवन के संघर्षों और तनावों के कारण भी होती है, जिससे अंततः शरीर में हार्मोन्स असंतुलित हो जाते हैं और मासिकधर्म की अनियमितता उत्पन्न हो जाती है।
2. इन अनावश्यक बालों के उगने का दूसरा कारण ‘ब्रॉड स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक्स’ का बार-बार उपयोग किया जाना है जिससे त्वचा में परिवर्तन हो जाता है और यह नहीं भूलना चाहिए कि बाल त्वचा के ही एक अंग हैं।
3. विभिन्न रोगों से बचाव के लिए ज्यादा-से-ज्यादा टीकों का लिया जाना भी इसका एक कारण है। बाहरी सीरम शरीर के चयापचय (मेटाबोलिज़्म : शरीर की वह क्रिया जिससे भोजन ऊतक-तत्वों में परिणत होता है) को अव्यवस्थित कर देते हैं जिससे शरीर के असामान्य स्थानों पर अनावश्यक बाल उग आते हैं।
बचपन में लगे टीकों से भी इस प्रकार के अनावश्यक बालों के विकास का आधार बन जाता है।
अनचाहे बाल हटाने का एलोपैथी उपचार : इलेक्ट्रोलिसिस, थर्मोलिसिस, ब्लीचिंग या प्लकिंग या वैक्सिंग आदि सामान्य उपचार हैं।
एलोपैथी का प्रभाव : काले धब्बे, रूखे और कड़े बालों का उगना बहुत अस्थाई होता है। दूसरी जटिलता घाव का निशान बनना है।
अनचाहे बाल हटाने का होम्योपैथी उपचार : थूजा एक उत्कृष्ट औषध है। अधिकांश होम्योपैथ विफल हुए हैं क्योंकि प्रत्येक केस में एक विशेष पोटेंसी और निर्धारित समय में एक निश्चित बारंबारता (फ्रीक्वेंसी आफ रेमेडी) की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे केसेज़ में हमें अक्सर थूजा की 1M. पोटेंसी तक जाना पड़ता है।
मध्यम केसेज़ में ओलियम जेक 30 पोटेंसी गर्मी में और 3x पोटेंसी जाड़े में, दिन में तीन बार देने से बड़े अच्छे परिणाम मिलते हैं। ओलियम जेक थूजा देने वाले दिन, उसके एक दिन पहले और एक दिन बाद तक नहीं दिया जाना चाहिए।
केस
एक 30 वर्षीय बहुत सुन्दर किन्तु दुःखी और निराश लड़की ने अपने स्तन के चारों ओर उगे बालों के लिए मेरी सहायता मांगी। अपनी इस स्थिति के कारण वह शादी नहीं करना चाहती थी। मैंने उसे निम्नलिखित चिकित्सा दी :
थूजा 1M. प्रति माह और ओलियम जेक 3x दिन में तीन बार, किन्तु वह एक ठन्डे देश की थी इसलिए ओलियम जेक पोटेंसी में उसे देना उचित नहीं था। छः महीने में इस स्थिति से निरोग होने पर उसने पसन्नतापूर्वक शादी कर ली।