पुरानी ब्रोंकाइटिस (chronic bronchitis ) की बीमारी में – बलगम बहुत गाढ़ा, कड़ा और बदबूदार, बहुत कोशिश के बाद बहुत थोड़ा बलगम निकलना – इन लक्षणों में इसका प्रयोग किया जाए तो सम्भवतः इससे बहुत जल्द फायदा होगा।
पुरानी ब्रोंकाइटिस में – साधारणतः ऐमोनियेकम ऐण्टिमोनियम सल्फ, बैल्समम, कैल्केरिया सल्फ, कैप्सिकम, कार्बो एनिमेलस, ग्रिण्डेलिया, क्रियोजोट, हिपर, लोबेलिया, नाइट्रिक ऐसिड, सैगुनेरिया, सिलिका, स्टैनम, सल्फर इत्यादि दवाएँ उपयोग होती हैं।
क्रम – 3 से 6 शक्ति।