इस लेख में हम पुरानी से पुरानी खुजली की समस्या को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानेंगे।
पूरे शरीर में या शरीर के किसी भाग में खुजली का आक्रमण हो सकता है। पूरा शरीर खुजलाते-खुजलाते आदमी परेशान हो जाता है और कभी-कभी खुजलाते-खुजलाते खून तक निकल आता है। ऐसा एलर्जी के कारण, गलत खान-पान के कारण, ज्यादा मीठा खाने के वजह से, खून के अशुद्ध हो जाने की वजह से और गन्दा रहने के कारण हो जाती है। खुजली किसी बीमारी की वजेह से जैसे एक्जिमा, सोरायसिस, चिकन पॉक्स, लिवर या किडनी में कोई समस्या है तब भी खुजली की समस्या होती है।
ज्यादा समय न लेते हुए हम खुजली की समस्या को ठीक करने की होम्योपैथिक दवा की चर्चा करेंगे कि किस दवा का प्रयोग कब करना है :-
Sarsaparilla 3 CH – यह चर्म रोग में रक्त को साफ़ और शुद्ध करने वाली एक उत्तम औषधि है। गर्मी के दिनों में बच्चों को खुजली और अलाइयां हो जाती है। मैंने ऐसे सब रोगियों को Sarsaparilla 3 CH की 3 खुराकें रोज दी और वैसी सफलता मिली है जैसी अन्य किसी दवा से नहीं मिली।
Sulphur Iod 3x – खुजली एक कठिन रोग है, किन्तु इस दवा के सेवन से बार-बार आने वाली खुजलियां दूर हो जाती है।
Sulphur 6 CH – किसी अन्य दवाई की अपेक्षा Sulphur 6 CH तीव्र खुजली को अधिक ठीक कर देता है, और निम्न शक्ति में अर्थात 6 पोटेंसी खुजली में बहुत अच्छा असर दिखाती है।
Staphysagria 200 – एक महिला को स्नान करने के बाद कभी यहाँ कभी वहां खुजली चलती थी, खुजली स्थान बदलते थे। उसे Staphysagria 200 की 1 खुराक दी गई सिर्फ 1 घंटे में उसकी खुजली ठीक हो गई।
Dolichos 30 – बिना खुजली वाले उदभेद में इससे काफी लाभ होते पाया गया है, किन्तु तेजी से होने वाले खुजली में भी इससे लाभ होते देखा गया है।
पुरानी खुजली में जो ठीक होने का नाम न लें उसमे psorinum 200 जरूर दें, दिन में 1 बार। साथ में croton tig 6 Ch पोटेंसी में और Lobelia 6 Ch पोटेंसी में पर्यायक्रम से दें। Gentiana Chirata Q + Gynocardia Q + Echinacea Q + Azadirachta Indica Q सबको बराबर मात्रा में मिला कर एक खाली शीशी में भर लें, फिर इसकी 20 बून्द आधे कप पानी डाल कर दिन में 3 बार पियें।
Bovista 30 – स्नान करने के बाद सारा शरीर दानों से भर जाना और खुजलाना में Bovista 30 को एक मात्र सफल औषधि कहा गया है।
Aranea scinencia ( एरानिया साइनेंसिया ) 30 – यह निचली पलक की खुजली में बहुत ही सफल औषधि है।