फाइटोलक्का 2x, 30– स्तनपान कराते समय दर्द शुरू होकर सारे शरीर में फैल जाये, मासिक से पहले और मासिक-काल में दर्द के कारण स्तन छुये न जा सकें, स्तन फूल जायें तो लाभप्रद है ।
लैंपिस एल्बा 30- स्तनों में सदैव दर्द होता रहे, स्तनों की ग्रन्थियाँ फूलकर सख्त हो जायें ।
लैक्टिक एसिड 30- स्तनशूल जो कि हाथों की अँगुलियों तक पहुँचे, काँख की ग्रन्थियाँ भी फूल जायें ।
एकोनाइट 30- स्तनों में ऐसा दर्द जो कि शिशु को स्तनपान कराते समय असहनीय हो जाये ।
फेलाण्ड़ियम ऐक्वाटिकम 30– दुग्ध-ग्रन्थियों में दर्द हो ।
सँगुनेरिया 30- स्तनों के चुचूक में दर्द हो, विशेषतः दाँये स्तन में दर्द हो तो लाभ करती है ।