स्तनों का अविकसित होना (Mastatrophy)
लेसिथिन 3x, 6x- जिन स्त्रियों के स्तन पर्याप्त आयु हो जाने पर भी पूर्ण विकसित न हुए हों उन्हें यह दवा कुछ दिनों तक लगातार प्रतिदिन चार बार के हिसाब से लेनी चाहिये ।
सैबाल सेरूलेटा Q- इस दवा का नियमित सेवन करने से भी स्तनों का सही विकास होने लगता है ।
माताओं को भूख न लगना
गैलेगा 3x- दूध पिलाने वाली माताओं को अगर भूख न लगे तो वह पौष्टिक व पर्याप्त भोजन नहीं लेंगी जिससे उनकी दूध की मात्रा भी धीरेधीरे घट जायेगी । ऐसी माताओं को यह दवा देनी चाहिये। इससे भूख बढ़ जाती है तथा दूध में भी सुधार होता है ।