यह ब्रोंकाइटिस व खाँसी की उत्तम औषधि है। नाक से कच्चे पानी की तरह नई सर्दी के साथ ललाट में दर्द इसका लक्षण है। हूपिंग खाँसी में जिस समय प्रबल आक्षेपिक खाँसी होती है – तब इससे फायदा होता है। छाले की तरह या पीबमय उदभेद और रोग का वर्षा में वृद्धि होना भी इसका प्रमुख लक्षण है।
रोगी की त्वचा पे छाले और लाल फुंसियां निकल जाती है। ऐसे में Narcissus दवा अच्छा काम करती है।
वृद्धि – बरसात के मौसम में रोग में वृद्धि होती है।
मात्रा – 1 शक्ति का उपयोग ज्यादा लाभ करता है।