यह बीच-बीच मे अचानक हो जाने वाले सिर दर्द व मस्तक के पिछले भाग के दर्द की उत्तम औषधि है। मेरुदण्ड में दर्द, हाथ पैर भारी व दुर्बल होता है, चित्त होकर सो नहीं सकता। दुर्बल, कमजोर दृष्टि वाले पढ़े-लिखे लोग जिनकी पाचन शक्ति कमजोर और कब्ज की समस्या रहती है, सुबह में कष्ट ज्यादा होता है, सिर दर्द और आवाज भारी जैसे लक्षण में निकोलम सल्फ लाभ करता है।
निकोलम सल्फ का उपयोग निम्न लक्षण को देखते हुए करें :-
सिर – सिर दर्द, सिर के पिछले भाग में दर्द ज्यादा, दर्द रीढ़ की हड्डी तक जाए, पीठ के बल लेटने से दर्द ज्यादा हो, सुस्त, किसी काम में मन न लगे।
पीठ – पीठ तनी हुई, सुन्नपन, रीढ़ की हड्डी में दर्द, तलवों में जलन, चित्त लेटने में परेशानी।
स्त्री – डिम्बाशय में मीठा टीस होना, ऐसा लगना की मासिक आएगा पर आता नहीं।
मात्रा – 2x शक्ति।