भोजन में पोषक तत्वों का अभाव, शारीरिक एवं मानसिक कमजोरी आदि कारणों से व्यक्ति को रात में दिखाई नहीं देता है जिसे रतौंधी के नाम से जाना जाता है।
रतौंधी का होम्योपैथिक दवा
नक्स वोमिका 30 – पाचन क्रिया में दोष होने या यकृत की खराबी की वजह से रतौंधी हो जाये तब सबसे पहले इसी का स्मरण करना चाहिए।
एसिड फॉस 3x – अत्यधिक सम्भोग, शरीर से ज्यादा रस-रक्त निकल जाना, बहुत दिनों तक शोकग्रस्त जीवन व्यतीत करना आदि कारणों से रात में स्पष्ट रूप से दिखाई न दे तो इसका प्रयोग करें।
चायना 30 – शरीर से भारी मात्रा में रक्त निकल जाने, बहुत दिनों तक पानी जैसे पतले दस्त होने, शारीरिक कमजोरी रहने के कारण रतौंधी हो जाये तब प्रयोग करें।
पढ़ें सिना (cina) के होम्योपैथिक उपयोग के बारे में
फाइसोस्टिग्मा 30 – रतौंधी होने का जब कोई स्पष्ट कारण मालूम न हो तब इसका प्रयोग करना चाहिए।