इस मेडिसिन का हिन्दी नाम वनतुलसी है। घरेलू चिकित्सा के रूप में यह शिशुओं की कब्ज सर्दी, खांसी, ज्वर इत्यादि में उपयोग किया जाता है। इसके तैयार औषध रेनैल कॉलिक व मूत्रकृच्छता रोग में लाभदायक है। इनके अलावा पेशाब करने में कष्ट, पेशाब में जलन, पेशाब के पीब निकलना इत्यादि दुलाल तुलसी के लक्षणों में भी उपयोगी होता है।
ऐसे लक्षण में ओसिमम ग्रैटिसिमम मदर टिंचर की 10 बून्द आधे कप पानी में डालकर दिन में 3 बार लें।
क्रम – Q, 6x और 30 शक्ति