पाकस्थली का पुराना रोग, अन्यान्य किसी प्रकार के औदरिक कठिन स्फीति और अन्त्र का कैंसर, पाकस्थली के नीचे मुख में खींच कर पकड़ रखने की तरह दर्द होता है – इससे डियोडिनम फूल उठता है, पाकस्थली के शेष मुख से खाद्य निकलकर अन्त्र में घुसते समय ( आहार के प्रायः डेढ़ या दो घंटे बाद) उग्र कड़ा के स्थान पर दर्द की वृद्धि होती है। काले रंग की (कॉफी की तरह) कै होती है। निम्नोदर में दर्द, पाकस्थली फूली, बदबूदार डकार इत्यादि उपसर्गों के कारण सारी रात नींद नहीं आती।
और्निथोगैलम अम्बेलैटम लक्षण में जीभ पे सफेद लेप चढ़ी रहती है, भूख की कमी और पेट फूला रहता है, डकार आती है, रोगी का शरीर सूख जाता है। इसमें बार-बार बदबूदार डकार आती है।
मात्रा – 1 बून्द के हिसाब से मदर-टिंचर जल में मिलाकर सेवन करना चाहिए।