इस पोस्ट में पैर के दर्द का होम्योपैथिक इलाज़ बताया जा रहा है
साइक्लैमेन 30, 200- एड़ी में दर्द व जलन की यह उत्तम दवा है।
एपोसाइनम 30, 200, 1M- पैर के तलुओं में जलन इतनी कि पैरों को पानी में डुबोना पड़े तो इसे याद रखिये । वैसे 30 शक्ति में प्रयोग करने से लाभ होने लगता है परन्तु कभी-कभी दवा बन्द करते ही पुनः रोग का आक्रमण हो जाता है, ऐसी स्थिति में 200 या 1M शक्ति का प्रयोग करें।