कभी कभी किसी नेत्र रोगी को कोई वस्तु आधी ही दिखाई देती है। ऐसी स्थिति का लक्षणानुसार उपचार यहाँ प्रस्तुत है –
निचला भाग दिखाई देना –
ऑरम मेट 200 – यदि किसी वयक्ति को किसी वस्तु का केवल निचला आधा भाग दिखाई दे परन्तु ऊपर का भाग दिखाई न दे तो ऐसे रोगी को इस दवा की केवल एक-दो मात्रायें देने से लाभ होता है ।
पढ़ें आँख के रोग के उपचार के बारे में
ऊपरी भाग दिखाई देना –
एसिड म्यूर 30 – यदि किसी व्यक्ति को किसी वस्तु का केवल ऊपरी आधा भाग दिखाई दे परन्तु नीचे का भाग दिखाई न दे तो ऐसे रोगी को यह दवा देने से लाभ होता है।
दाँया भाग दिखाई देना –
लाइकोपोडियम 30 – यदि किसी व्यक्ति को किसी वस्तु का केवल दाँया आधा भाग दिखाई दे परन्तु बाँया भाग दिखाई न दे तो ऐसे रोगी को यह दवा देनी चाहिए।
जानें लाइकोपोडियम के होम्योपैथिक उपयोग के बारे में
बाँया भाग दिखाई देना –
लिथियम कार्ब 30 – यदि किसी व्यक्ति को किसी वस्तु का केवल बाँया आधा भाग दिखाई दे परन्तु दाँया भाग दिखाई न दे तो ऐसे रोगी को यह दवा देनी चाहिए।
वस्तु बड़ी दिखाई देना –
साईक्युटा 30 – यदि किसी व्यक्ति को कोई वस्तु अपने सामान्य आकार से दुगुनी बड़ी दिखाई दे तो यह दवा देनी चाहिए।