उल्टा सीधा खाना, मीठे पदार्थों का ज्यादा मात्रा में सेवन करना, पुरानी कब्ज़, शारीरिक परिश्रम न करना, ज्यादा भोग विलास, हाज़त लगने पर भी पखाने को न जाना, नशा करना, रात को देर से सोना आदि कारणों से पेट में कीड़े पड़ जाते हैं ।
इलाज़ – इसके लिए त्रिफला, बायविडंग, सेंधा नमक और जवाखार या खाने वाला सोडा – इन चारों का चूर्ण पांच ग्राम लेकर मट्ठे के साथ सेवन करें। पेट के कीड़े एक सफ्ताह में नष्ट हो जायेंगे। सादा भोजन करें। पपीता खूब खायें क्योंकि पपीते का गूदा कीड़ों को लपेटकर बाहर निकलता है ।