फॉस्फोरस 30, 200- इस दवा के रोगी को सारी पाकस्थली खालीसी मालूम पड़ती है, रोगी बार-बार खाता है, विशेषकर रात्रि में रोगी बिना खाये नहीं रह सकता । रोगी बार-बार खाता है परन्तु थोड़ी देर बाद पेट पुनः खाली हो जाता है तथा रोगी को तुरन्त ही भूख का अनुभव होने लगता है । जीवन-शक्ति निम्न स्तर पर पहुँच जाती है ।
इग्नेशिया 30, 200- इस दवा के रोगी को भी पेट में खालीपन की अनुभूति होती है परन्तु रोगी इस स्थिति में गहरी सॉसें छोड़ता है ।
काली कार्ब 30, 200- इस दवा के रोगी को पेट में खालीपन के साथ पेट अन्दर को धंसता-सा महसूस होता है । खाने के बाद भी यही स्थिति बनी रहती है ।
कॉकुलस इण्डिकस 30– इस दवा में, पेट में खालीपन की अनुभूति सोते समय या यात्रा आदि के समय होती हैं । यात्रा आदि करते समय यदि उल्टी आदि की इच्छा भी हो तो इस दवा को नहीं भूलना चाहिये ।
लोबेलिया इन्फ्लैटा 6, 12- इस दवा में, खालीपन का अनुभव पेट के ऊपरी भाग अर्थात् नाभि से ऊपर, हृदय आदि तक होता है तथा इसमें जी मिचलाना जैसा लक्षण भी देखा जाता है । रोगी की अत्यधिक पसीना आता है जो एक विशिष्ट लक्षण है ।
पेट्रोलियम 30, 200- इस दवा के रोगी को पाखाना हो जाने के बाद खालीपन की अनुभूति होती है ।