यह पेट की गड़बड़ी, बदहजमी, पेट फूलना, अम्ल होना, मिचली, कै और पेशाब में भयानक कूथन, दर्द, जलन, पेशाब में श्लेष्मा, पीब, प्रोस्टेट का बढ़ना, पेशाब के बाद जननेन्द्रिय की जड़ में प्युबिस अस्थि के पीछे दर्द होना – इन कई एक उपसर्गों में उपयोग होता है।
Populus tremuloides का उपयोग निम्नलिखित लक्षणों के आधार पर करें :-
पेट – भोजन का ठीक से नहीं पचना, अम्ल ज्यादा बनता है और मिचली, कै इत्यादि के लक्षण दीखते हैं।
पेशाब – पेशाब करते समय जलन, दर्द और ऐंठन होना। पेशाब में श्लेष्मा और पीब आना। मूत्र-ग्रन्थि का बढ़ जाना और पेशाब करने के बाद दर्द होता है।
सम्बन्ध – Populus tremuloides का नक्स वोमिका, चाइना, कारनस फ्लोरिडा, कैनेबिस., कैन्थे. से तुलना कर सकते हैं
मात्रा – पॉपुलस ट्रेमुलायडस का Q शक्ति अधिक लाभदायक है।