परिचय – पायरिया में मसूढ़ों में सूजन आ जाती है, पीव निकलती है और दर्द होता है।
कारण – यह रोग अधिक गरम या अधिक ठंडा भोजन लेने, अत्यधिक मीठा खाने, दाँतों को ठीक से साफ़ न करने, बिना कुल्ला किये चाय पीने, बरफ का अधिक सेवन करने आदि के कारण होता है। बादी की चीज़ें खाने से भी यह रोग होता है।
चिकित्सा – (1) मसूढ़ों तथा दांतों पर शुद्ध शहद की मालिश करके गुनगुने पानी से कुल्ला करना चाहिये।
(2) नीबू का रस, नीम का तेल तथा शहद मिलाकर मसूढ़ों की मालिश करनी चाहिए। थोड़ी देर बाद कुल्ला कर लें।
(3) अदरक, करेला, लहसुन – तीनो का रस निकालकर शहद में मिलाकर मसूढ़ों पर रोजलगाना चाहिये। तीन चार दिन तक लगातार मालिश करने से पायरिया तथा मसूढ़ों के अन्य रोग समाप्त हो जाते हैं।