Reckeweg R89 Best Solution For Hair fall In Hindi
आज-कल के भाग-दौड़ भरे जिंदगी में बाल झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है, इसमें खासकर androgenic alopecia एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम बन गई है। Androgenic alopecia होता क्या है ? Androgenic का मतलब है पैटर्न और alopecia हेयर फॉल को कहते हैं। अगर आपके बाल एक खास पैटर्न में झड़ रहे हैं तो समझे की आप Androgenic alopecia के शिकार हैं। पैटर्न ( Hair Loss ) में कुछ खास जगह से ही बाल गिरा करते हैं जैसे की सिर के सामने दोनों कोनो से बाल झड़ना जिससे W का शेप जैसा बाल दिखने लगता है, या फिर सिर के पीछे, ऊपर की तरफ का बाल ज्यादा गिरना एक पैटर्न ( Hair Loss ) है। Female के बाल झड़े और पतले होते जाएँ तो ये भी एक प्रकार का Androgenic alopecia ही है। नीचे दिए गए चित्र के जरिये आप पैटर्न ( Hair Loss ) के बारे में समझ सकते हैं।
Androgenic alopecia का कुछ मुख्य कारण :
- सबके मुख्य कारण है hereditary (वंशानुगत) – अगर आपके पापा को मेल पैटर्न हेयर लॉस है या आपके मम्मी को फीमेल पैटर्न हेयर लॉस तो आपको यह बीमारी होने की प्रतिशत काफी बढ़ जाती है।
- हार्मोन्स के बढ़ने और घटने से भी बाल गिरने शुरू हो जाते हैं
- तीसरा मुख्य कारण है metabolic syndrome. यह मुख्यतः डायबिटिक रोगियों में होता है। अगर आप डायबिटिक रोगी हैं तो भी आप को Androgenic alopecia की प्रॉब्लम हो सकती है। भले ही आपको hereditary या हार्मोन्स की प्रॉब्लम नहीं है पर अगर आप डायबिटिक रोगी हैं तो आप Androgenic alopecia की चपेट में आ सकते हैं।
अब हम sign and symptoms की बात करेंगे की क्या-क्या लक्षण दिखेंगे हमें androgenic alopecia में।
सबसे पहले हमारे बाल सामने से दोनों कोनो से बाल गिरना शुरू होगा और धीरे-धीरे वो पीछे की तरफ बढ़ता जायेगा जिससे W का शेप बनना शुरू हो जायेगा या सिर के पीछे टॉप से बाल गिरना शुरू होगा और वो बढ़ता-बढ़ता O शेप लेता जायेगा। शुरुआत में बाल बहुत ज्यादा गिरेंगे और धीरे-धीरे बाल गिरना कम हो जायेंगे पर बाल गिरना पूरी तरह से बंद नहीं होगा। इस रोग में बाल फिर से उगते नहीं हैं जिससे हम गंजेपन के शिकार होते जाते हैं। यहाँ धयान देने वाली बात ये है की बाल फिर से उगते नहीं हैं। एक स्वस्थ मेल या फीमेल के बाल भी झड़ते हैं, फिर से उग जाते हैं। परन्तु androgenic alopecia में बाल पुनः उगते नहीं हैं। Androgenic alopecia में फीमेल के बाल बहुत टूटेंगे, बाल पतले होते जाते हैं और उनकी चोटी जो पहले बहुत लम्बी हुआ करती थी छोटी होने लगती है।
अब हम बात करेंगे होम्योपैथिक मेडिसिन के बारे में जो की Androgenic alopecia में बहुत असरदार है। Androgenic alopecia, गंजेपन, Baldness में Reckeweg R89 सबसे ज्यादा इफेक्टिव मेडिसिन है। ये एक R ग्रुप की जर्मन मेडिसिन है। Reckeweg R89 के मूल-तत्व बताने से पहले मैं यह बता दूँ की आपको इसे use कैसे करनी है। Reckeweg R89 को आप किसी भी होम्योपैथिक शॉप से खरीद लें। खाना खाने के एक घंटे बाद आप Reckeweg R89 के कप या ढक्कन को ओपन करें। उस कप या ढक्कन को आधा पानी से भर दें और उसमे 20-30 बून्द Reckeweg R89 दवा को डालें। उस पानी और दवा के मिश्रण को आप पी लें। इसका सेवन 3 बार सुबह, दोपहर और शाम करें। इसे दवा के मिश्रण से आप अपने बालों में रात में सोने से पहले मालिश करें। Reckeweg R89 के दाम या मूल्य करीब 230 रुपये है जो की किसी भी होमियोपैथी स्टोर में आसानी से प्राप्त की जा सकती है। इसके लगातार सेवन से आपके बाल गिरने बंद हो जायेंगे और जो बाल गिर चुके हैं पुनः उगने लगेंगे।
Reckeweg R89 के मूल-तत्व: अल्फाल्फा D3 ( Alfalfa D3 ) 1 ml, हाइपोफाइसिस D30 ( Hypophysis D30 ) 2 ml, जुगलैंस D12 ( Juglans D12 ) 1 ml, केलियम फॉस्फोरिकम D4, D6, D12 ( Kalium Phosphoricum D4, D6, D12 ) 0.5 ml, लैक्टुका सैटिवा D2 ( Lactuca sativa D2 ) 0.5 ml, लेसिथिनम D3 ( Lecithinum D3 ) 1 ml, औनोथेरा बाइएनिस D3 ( Oenothera biennis D3 ) 0.5 ml, पोलिसौरबैटम D3 ( Polysorbatum D3 ) 0.5 ml, टेस्टिस D30 ( Testes D30 ) 2 ml
बालों से संबंधित इन समस्याओं में आप Dr.Reckeweg R89 का उपयोग कर सकते हैं –
- हेयर फॉल ( Hair Fall )
- Androgenic alopecia
- बालों का सफेद होना
- बालों का पतला होना ( Thin Hair )
- बालों की जड़ कमजोर हो जाना ( Weak hair roots )