[ एक तरह के गाछ की सोर से यह दवा तैयार होती है ] – यह बहुमूत्र की बीमारी में फायदे के लिए प्रसिद्ध है। यदि उस बीमारी के साथ योनि में बहुत अधिक खुजली ( pruritus of vulva ) का उपसर्ग भी शामिल रहे तो सबसे पहले इसका ही प्रयोग करना चाहिये। मूत्राशय की निष्क्रियता के कारण अनजाने में पेशाब होना भी इसका लक्षण है ।
पेशाब – फीके रंग का, अण्डलाल मिला, रोगी पेशाब का वेग रोक नही सकता, लगातार बूँद-बूँद कर पेशाब हुआ करता है।
बहुमूत्र की बीमारी – तेज प्यास, बहुत बार और परिमाण दोनो में ही पेशाब अधिक होता है, पर उसका आपेक्षिक गुरुत्व कम रहता है। बच्चों को पेशाब होने के पहले और करते समय भयानक दर्द होता है, इसी वजह से बच्चा रोता है।
बालक-बालिका या अवस्था-प्राप्त मनुष्यो को अगर सोये-सोये अनजाने में बिछावन में पेशाब हो जाय, बिछावन भींग जाय.- उसे कुछ भी मालूम-न हो, नींद में भी किसी तरह् की बाधा न पड़े, शांति से सोता रहे, तो उसमें भी रस एरोमेटिक फायदा करती है।
चियोनैन्थस ग्लैबरा – पेशाब का गाढ़ा और लाल, पेशाब का आपेक्षिक गुरुत्व खूब अधिक, हमेशा ही पेशाब करने की इच्छा, पेशाब में – पित्त और चीनी रहती है, पेशाब का रंग काला रहता है। मुँह में लार रहने पर भी मुँह बहुत सूखा रहता है, पानी पीने पर भी यह सूखापन दुर नहीं होता, इसमें यकृत बढ़ा और पित्त के दौरान की राह बन्द हो जाती है।
क्रम – Q, 2x (मात्रा 10 बून्द आधे कप पानी में दिन में 3 बार लें। )