इस पोस्ट में हम स्किन केयर Bathing Soap के बारे में जानेंगे जोकि हमारे त्वचा को मुलायम करता है और संक्रमण से बचाए रखता है।
आजकल चर्म रोग बहुत आम समस्या बन गई है और लगभग हर चौथे इंसान को कोई न कोई त्वचा की समस्या होती ही है। हम सभी किसी न किसी साबुन का इस्तेमाल करते ही हैं, तो क्यों नहीं ऐसे साबुन का इस्तेमाल किया जाए जोकि सभी चर्म रोग से हमें सुरक्षित रखे।
B&T SKIN CARE BATHING BAR – रोजाना इस्तेमाल करने के लिए यह बहुत ही अच्छी होमियोपैथिक साबुन है। यह साबुन स्किन को फंगल इन्फेक्शन से बचाता है। इसके कंपोनेंट्स के बारे में समझते हैं :-
Calendula officinalis – यह मेडिसिन इस साबुन में मौजूद है जोकि antibacterial & antiviral का काम करती है। किसी भी तरह के फंगल इन्फेक्शन, घाव और जलन को यह मेडिसिन अच्छा करती है। स्किन में चोट या खरोंच को भी यह अच्छा करता है।
इस होम्योपैथिक साबुन के नियमित इस्तेमाल से स्किन स्वस्थ और healthy रहता है। इस साबुन को 45 रूपए में किसी भी होम्योपैथिक स्टोर से प्राप्त कर सकते हैं।